जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-पुलिस अधीक्षक के द्वारा गुरुवार की सुबह कोतवाली थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया, इसके अलावा पुलिस दरबार भी लगाया गया, जहां जवानों के अलावा अधिकारियों ने अपने लिए शासकीय भवन के साथ स्थानांतरण की भी मांग की,
गुरुवार की सुबह 9 बजे पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीना कोतवाली थाना पहुँचे, जहां थाना का वार्षिक निरीक्षक करने के साथ थाना का रखरखाव के साथ ही थाने में रखे जब्ती माल ,थाने के अधिकारी व जवानों के साज सज्जा के अलावा परेड कीट आदि का निरीक्षण किया गया, इसके बाद बस्तर एसपी ने थाने के अंदर दरबार लगाया, जहाँ अधिकारी , कर्मचारियों की समस्याओं को सुना, अधिकांश अधिकारियों ने सरकारी भवन की मांग की, जबकि कई जवानों ने घर की आर्थिक स्थिति को लेकर स्थानांतरण की मांग की, जिसे लेकर जल्द निराकरण करने की बात भी कही है,