जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-एनएच में बीती रात एक तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार को ठोकर मार दिया, जिसके बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई,
घटना के बारे में जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि हाटकचोरा निवासी सूर्य नारायण राव 69 वर्ष जो रविवार की रात को अपने घर जा रहा था, कि आनंद ढाबा के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार को ठोकर मार दिया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई, वही मृतक केंद्रीय विद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था , पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वही मृतक के शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है,