जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-लगातार ट्रक चालकों को लापरवाही के चलते 3 दिनों में 6 लोगो की मौत हो चुकी है, जहां आज सुबह एक ट्रक चालक ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,
मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि

बस्तर थाना क्षेत्र के ग्राम अमागुड़ा मूली रोड में ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच 2465 ड्राइवर मंगल रामनाथ 40 वर्ष निवासी कोइपाल थाना दरभा ने मनीराम नाग 50 वर्ष निवासी बस्तर पुजारी पारा अपने साइकिल से जंगल पान पत्ता तोड़ने जा रहा था ट्रक चालक ने एक्सीडेंट कर दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही थाना बस्तर की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंचने से घटनास्थल पहुँच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,
वही बात करे तो 2 दिन पहले एक ट्रक चालक ने छिंदगढ़ में पैदल जा रहे युवको को कुचल दिया था, जिसमे से 2 की मौके पर और एक नए मेकाज में दम तोड़ दिया था, वही कोडेनार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कार्पियो को ठोकर मार दिया था, जिसमे एक युवक व युवती की मौत हो गई, वही आज एक और साइकिल सवार ने दम तोड़ दिया,