जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-नए साल के आगमन और कोरोना के विदाई के बीच जिला दंतेवाड़ा में अनेक खेल प्रतियोगिताओ का दौर शुरू हो गया है ।इसी क्रम में ग्राम पंचायत बालूद में 20 और 21 फरवरी को विभिन्न पारम्परिक खेल कबड्डी, रस्साखींच,कुर्सीदौड, तीरंदाज़ी, जलेबी दौड़, मटकाफोड़,सुई धागा, कसेलादौड़ और रंगोली शामिल है ।सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य शर्त के अलावा सिर्फ पंचायत के निवासी ही खेल सकेंगे ।ग्रामीण खेलों में ऐसी स्पर्धा लुफ्त होने के कगार पर है लेकिन यदि इस प्रकार से आयोजन होते रहे तो खेल अपना पुराना गौरव फिर से हासिल करेगा ।ग्राम के सरपंच संतु कश्यप ने बताया कि विजेताओं को नकद इनाम दिया जाएगा ताकि खेल के प्रति अधिक रुचि ग्रामीणों में जागृत हो ।