November 28, 2023
Uncategorized

कॉन्ग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनेश पाटिला के बस्तर आगमन पर अध्यक्ष विक्रम लहरें जिला व ब्लॉक के पदाधिकारी के साथ किया स्वागत

Spread the love

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ विभाग बस्तर जिला के अध्यक्ष विक्रम लहरें एवं जिला व ब्लॉक के पदाधिकारी के साथ मिलकर माननीय प्रदेश अध्यक्ष धनेश पाटिल जी का प्रवास मे धूमधाम के साथ स्वागत किया और उसके पश्चात सतनामी समाज के लोगों से मिलने जगदलपुर के दंतेश्वरी वार्ड क्रमांक २० में सतनाम भवन पहुंच कर परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के चरणों में मात नवाकर गुरु घासीदास बाबा जी को फूल माला से आरती,पूजा अर्चना किए और समाज के लोगों से मिल कर प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति

विभाग कांग्रेस प्रकोष्ठ एवं अंत व्यवसाय अंत व्यवसाई वित्त सहकारी विकास निगम छत्तीसगढ़ अध्यक्ष एवं वित्त विभाग के अध्यक्ष के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने का सदा प्रयास करते रहना चाहिए और कहां की हमेशा से अनुसूचित जाति वर्ग को राजनीतिक सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनना चाहिए अनुसूचित जिला अध्यक्ष विक्रम लहरें उनके कार्यकारिणी के सदस्य के द्वारा जिला उपाध्यक्ष सतीश वानखेडे जिला उपाध्यक्ष उमेश कश्यप जिला मीडिया प्रभारी मनीष गढ़वाली, सतनामी समाज के अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा नागजी, भंडारी श्री राजू कोसले जी, संरक्षक हीरालाल चंदेल,संरक्षण लाला लहरें जी, जी दीपक चंदेल जी किशोर कुर्रे जी मनोज डी,

बंटी जोगी, नकुल महिलांगे विजय लहरें सुनील कोसले ईश्वर चंदेल आकाश चंदेल आसमान चंदेल राजू राजेंद्र चंदेल श्रीमती मधु नाग श्रीमती मीना लहरें शालिनी लहरें और अन्य सभी सभी समाज के लोग उपस्थित भारी संख्या में उपस्थित थे, महारा समाज के वरिष्ठ नेता विनय सोना धुर्वा समाज के दरभा बलॉक से युवा नेता सुदर्शन कश्यप ,सुजीत नाग, असंगठित कामगार मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव वाजपेई जी एवं समाज के अनुसूचित जाति वर्ग के सभी लोग स्थानीय सतनाम भवन जगदलपुर में समाज के सभी वर्गों के लोग के साथ महिला पुरुष के द्वारा सतनाम भवन में भव्य स्वागत किया गया है।

Related posts

हत्याकांड में गंभीर भाई बहन हुए रायपुर रेफर
घायलों के बयान के बाद पुलिस ने जांच किया शुरू

jia

पत्नी वियोग के चलते युवक ने की आत्महत्या
सुबह लोगो ने देखा था मृतक को, बाद में लगाई फाँसी

jia

गौण खनिज का अवैध परिवहन करते 7 वाहन जब्त

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!