जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पलटवार करते हुए याद दिलाई केंद्र के मोदी सरकार का चुनावी जुमला पत्र
दंतेवाड़ा:-उत्तर प्रदेश चुनाव का असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है जिस तरह से उत्तर प्रदेश में चुनाव करीब आ रहे हैं राजनीतिक दल अपने अपने हिसाब से चुनावी घोषणा कर रहे हैं,विदित हो कि कुछ दिन पूर्व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव में जीतने पर वहां की युवतियों को मोपेड देने का वादा किया है जिस पर पूरे देश में राजनीतिक पारा गर्म है इसी घोषणा पर बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी बचेली मंडल के महामंत्री कामों कुंजाम छत्तीसगढ़ की युवतियों को स्कूटी देने की मांग प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से की है। जिस पर पलटवार करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सलमान नवाब ने कामों कुंजाम को 2014 और 2018 के केंद्र के चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार की चुनावी घोषणा पत्र की याद दिलाई है और उन्होंने इसे चुनावी घोषणा पत्र की जगह चुनावी जुमला पत्र की संज्ञा देते हुए कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने जितनी भी चुनावी घोषणाएं की थी वह सब के सब जुमला निकला, मोदी सरकार ने कहा था 20 करोड लोगों को रोजगार प्रतिवर्ष दिया जाएगा रोजगार तो दिया नहीं गया लेकिन 20 करोड़ देश के कर्मचारियों को प्रतिवर्ष बेरोजगार करने का कार्य बखूबी किया, सलमान नवाब ने मोदी सरकार की उस चुनावी नारे का भी जिक्र किया जिसमें भाजपा ने नारा दिया था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार इस नारे को कोड करते हुए सलमान नवाब ने कामों कुंजाम को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि 2014 के पूर्व यूपीए सरकार के दौरान जहां पेट्रोल 68 रु से ₹70 लीटर था आज वह शतक लगाते हुए 120 तक पहुंच गया है वहीं डीजल का मूल्य भी ₹110 प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, उज्जवला योजना के अंतर्गत भारत की जनता को गैस चूल्हे का सपना दिखाकर गैस सिलेंडर का दाम ₹1000 तक पहुंचाने का कार्य इनकी सरकार ने किया है, इन्होंने चुनावी भाषणों में कहा था यदि देश में हमारी सरकार बनती है तो सब के खातों में 15 15 लाख रुपए आएंगे चुनाव जीतने के बाद इस घोषणा को इनके ही गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया के सामने चुनावी जुमला घोषित कर दिया था।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चुनाव के दौरान जो भी घोषणाएं की गई उन सभी घोषणाओं को आज 3 साल बीतते बीतते कांग्रेस की भूपेश सरकार ने लगभग पूरा कर लिया है फिर चाहे वह किसानों का कर्जा माफी हो या फिर किसानों का धान 2500/- रु प्रति कुंटल खरीदने की बात हो,तेंदूपत्ता संग्रहण का समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात हो या फिर छत्तीसगढ़ के नागरिकों को स्थायी पट्टा देने की बात हो छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने सारे वादे पूरे करके यह साबित कर दिया है कि यदि इच्छा शक्ति हो तो किए गए सारे वादे पूरे हो सकते हैं।
और रही बात युवतियों को मोपेड देने की तो छत्तीसगढ़ की युवतियां आज स्व सहायता समूहों,नरवा गरवा घुरवा बाड़ी और बेहतर शिक्षा के माध्यम से आर्थिक रूप से इतनी मजबूत होती जा रही हैं की एक नहीं चार मोपेड वो स्वंय के पैसों से खरीद सकती हैं। इसलिए कामों कुंजाम जी को छत्तीसगढ़ की जनता की फिक्र करने की कोई आवश्यकता नहीं है यदि उन्हें सच में फिक्र करनी है तो देश की जनता की करें जिन्हें केंद्र की मोदी सरकार ने चुनावी जुमला पत्र के माध्यम से ठगा है।