जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
दंतेवाड़ा:-आज प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ ब्लॉक इकाई गीदम का बैठक आयोजित किया गया।जिसमें सभी संकुलों से शिक्षकों ने भाग लिया।बैठक में संवैधानिक अधिकार पुरानी पेंशन के समर्थन में पत्र देने पर दंतेवाड़ा विधायक माननीया श्रीमती देवती कर्मा जी का आभार व्यक्त करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष श्री राजूराम पोयम ने कहा कि अधिकांशतः सत्तारूढ़ विधायकों द्वारा हमारी मांग को जायज ठहराते हुए समर्थन दिया गया है तथा शेष विधायकों का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। जिससे हमारी उम्मीद कई गुना अधिक बढ़ गई है।
हमारी एकजुटता यूँ ही बराबर रखने की आवश्यकता है। बैठक में संगठन के गतिविधियों को अधिक तिव्र करने के उद्देश्य से विस्तार किया गया तथा सभी संकुलों से सक्रिय शिक्षकों को जिम्मेदारी भी दी गई।
हमारे जिले के चारों विकास खंड के शिक्षक अपने संवैधानिक अधिकार पुरानी पेंशन के प्रति सजग हैं तथा एकजुट हैं।सभी ने शासन से एक स्वर मे 2018 के चुनावी घोषणा पत्र जिसमें वादा किया गया था कि नई पेंशन योजना पर विचार कर 2004 के पूर्व लागू पुरानी पेंशन योजना प्रदान किया जाएगा। आज समय आ गया है कि शासन अपनी वादा पूरा कर हमारे साथ न्याय करें।
बैठक मे सभी शिक्षकों ने मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया। बैठक में पलकेश सोनी,कुमार ज्ञानेश्वर, राजूराम पोयाम, विनोद सिंह, जगरनाथ यादव, रमेश राठौर, रजनीश ओसवाल, सुदरु नेताम,मानसाय नाग, श्रीनाथ नाग,बिजली सोनी,रानी नेताम, चम्पा नाग,मासाराम कड़ती, कृष्णा झाड़ी,संजय कड़ियाम सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।