जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-दंतेवाड़ा भाजपा के प्रथम विधायक शहीद भीमा मंडावी के द्वितीय पुण्यतिथि में आज उनके पैतृक गृहग्राम गदापाल में उनका मूर्ति का अनावरण किया जाएगा ।दो वर्ष पूर्व आज के दिन लोकप्रिय विधायक की वाहन को नक्सलियों ने लैंडमाइंस लगाकर विस्फ़ोट कर दिया था जिसमे सुरक्षाकर्मियों सहित विधायक शहीद हुए थे ।कार्यक्रम में मूर्ति अनावरण प्रस्तावित है जिसमें उपस्थित होने आम जनता को आमंत्रण भाजपा जिला दंतेवाड़ा द्वारा दिया गया है ।