जिया न्यूज:दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-विश्व हिंदू परिषद /बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता दंतेवाड़ा के इकलौते टाकीज में प्रदर्शन में जुटे ।उल्लेखनीय है कि विवादित फिल्म पठान में अनेक आपत्तिजनक दृश्य हैं जिन्हें लेकर विहिप जिलाध्यक्ष राजाराम वट्टी ने बताया इस बाबत एसडीएम दंतेवाड़ा को ज्ञापन भी सौंपा गया है ।उपस्थित सदस्यों ने नारेबाजी करते प्रशासन से उम्मीद जाहिर की है कि बुधवार को फ़िल्म के प्रदर्शित होने के बोर्ड चस्पा किये गए है ।धार्मिक भावनाओं को ठेस लगाने के उद्देश्य से बनाई गई फ़िल्म पठान को धर्म की नगरी में प्रदर्शित नहीं किया जाय ।हिन्दूवादी तमाम संगठनों ने इसके प्रदर्शन पर आपत्ति करते रोक की बात कही है ।विहिप नगर अध्यक्ष राजेश सुराना ने कहा कि यदि इस फ़िल्म को तत्काल नहीं रोकी गई तो फ़िल्म प्रदर्शन के दिन पुनः धरना-आंदोलन किया जाएगा ।प्रदर्शन में धीरेश मिश्रा, हरमिंदर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अनीश जार्ज, शिवम गुप्ता, हरी, बीजाराम कश्यप, सुनील ठाकुर, राहुल सोनवानी, कृष्णा शर्मा, मनोज, दीपक, संतोष, नैतिक ठाकुर, सौम्य पटेल, बाला कृष्ण, अभय तोमर, साहित मंडावी,संजय देवांगन, अंकुर वासुदेव, गौरव ठाकुर, साहिल चतुर्वेदी, बिट्टू मरकाम, पुष्पराज सिंह ठाकुर, आदी ,रंजीत,दुष्यंत बघेल, कार्तिक कर्मा उपस्थित थे ।