जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-बोधघाट थाना क्षेत्र के हाटकचोरा में रहने वाले एक 9 वर्षीय बालक नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई, 2 दिन के खोजबीन के बाद आज बालक का शव बाहर निकाला गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि शनिवार 2 अक्टूबर की रात्रि में 10.30 बजे सूचना मिली कि रेलवे पुल के नीचे अनुकूल वार्ड हाटकचोरा 9 वर्षीय अंशु देवांगन जो कि केंद्रीय विद्यालय में कक्षा चौथी का छात्र था, वह पानी मे डूब गया है, जिसके बाद पुलिस टीम के साथ ही नगर सेना सेनानी संतोष मार्बल की एसडीआरएफ की टीम बच्चे को खोजने में लग गई, जहां शव को लगातार दो दिवस तक सर्चिंग ऑपरेशन चला कर खोजबीन किया जा रहा था, जिस जगह बालक डूबा था वह सर्चिंग चल रही थी, आज घटनास्थल से 2 किलोमीटर आगे बालक के शव को निकालकर एसडीआरएफ की टीम ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया, वही पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा