October 4, 2023
Uncategorized

नीट परीक्षा देने छात्रों को नही जाना पड़ेगा 300 किलोमीटर दूर
रेखचंद जैन के प्रयासों से बस्तर संभाग के 7 जिले में नीट परिक्षा केंद्र की मिली मंजूरी

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-बस्तर जिला NSUI के कार्य.अध्यक्ष अंकित सिंह के नेतृव में संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर समेत सभी जिलों में खुला नीट ( NEET ) परिक्षा केंद्र के लिए बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया,
अंकित सिंह NSUI जिला कार्य.अध्यक्ष ने बताया NEET की परीक्षा देने छात्रों को जाना पड़ता था रायपुर विशाखापटनम इस परेशानी को लेकर NSUI ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन को अवगत कराया था, जिस पर विधायक ने तत्काल कार्यवाही करते हुए NSUI की बात को प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अवगत करवाया, NSUI की मांग और छात्रों के हित को देखते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के प्रयासों से बस्तर संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर , कोण्डागांव, नारायणपुर, एवं कांकेर जिले में नीट की परिक्षा केंद्र की मंजूरी मिल गई है, इस हेतु विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 13 जुलाई 2021 को पत्र लिखकर बताया था कि बस्तर संभाग में नीट परीक्षा केंद्र नहीं होने से भोपालपटनम से लेकर कोंटा तक के छात्रों को प्रवेश परीक्षा देने के लिए 600 किलोमीटर की दूरी तय कर रायपुर विशाखापट्टनम जाना पड़ता है जिससे की उन्हें मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसपर संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को बस्तर संभाग के सभी जिलों में नीट परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए लिखा था जिसपर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संभाग के सभी जिलों में नीट परीक्षा केंद्र की अनुमति प्रदान कर दी है इसके लिए बस्तर जिला NSUI के सदस्यों ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अब हमारे बस्तर के बच्चों को अपने घर के पास ही नीट परीक्षा देने की सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों से निजात मिलेगी सभी छात्रों में इस बात को लर कर अत्यंत हर्ष की स्थिति है,
इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला सचिव गौरव अयंगर, प्रदेश सचिव एम ज्योति रॉव, जिला महासचिव नीलम,आशय अग्रवाल, लोकेश चौधरी, करन बजाज,दुशाल काले,अभय सिंह,नीरज,शेख आयज़ मौजूद थे,

Related posts

प्रेस लिखे वाहनों पर हो कार्रवाई- सौंपा ज्ञापन

jia

सोशल मीडिया फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ कार्यवाही

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!