जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-दंतेवाड़ा/किरंदुल
किरंदुल:-बीते रात शहर के मध्य स्थित बस स्टैंड कांप्लेक्स में एक मोबाइल दुकान पर ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल साफ कर दिया था। किरंदुल पुलिस ने तत्परता दिखा कर सीसीटीवी कैमरा के जरिए चोर को धर दबोचा है। एसडीओपी देवांश सिंह राठौर थाना प्रभारी डी के बरवा के अनुसार शनिवार सुबह बस स्टैंड धानी मोबाइल के संचालक उमेश साहू ने थाने में सूचना दिया की बीते रात उनकी दुकान से लगभग दो लाख रुपये की मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी हो गई।पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे अपराधी शर्ट खोलकर चेहरा बांध लिया था, चेहरा पहचान में नहीं आया पर उसके शरीर में बना टैटू का निशान पुलिस को उसके घर तक जाने में रास्ता दिखा दिया। खोजी कुत्ते लेकर पहुंचे निर्मल सिंह व पुलिस बल अपराधी किरंदुल सिंगारपुर कैंप निवासी मंगल सिंह राजपूत के घर पहुँचे जहाँ छानबीन व पूछताछ करने पर चोरी की गई मोबाइल व अन्य सामग्री उनके घर से जप्त की गई.