जिया न्यूज:-आशीष परिहार कांकेर,
कांकेर:-राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पुराने बस स्टैंड से चारामा की ओर कबाड़ से लदी पिकप जा रही थी की गिल्ली तिराहा के पास लगभग दोपहर को 12 बजे के आसपास कबाड़ से भरी पिकप के पीछे की तरफ से धुआँ के गुब्बार निकल रहा था और आसपास के लोग देकर घबरा गए , परंतु चालक को जब पता चला तो वाहन को रोका और आसपास के लोगो की मदद से पानी डालकर आग को बुझाया गया । हादसा नहीं होने के कारण पिकप चालक ने पुलिस को भी सूचना नहीं दिया। परंतु इसका वीडियो सोशल मीडिया में जरूर वायरल हुआ। आग ज्यादा नहीं लगी थी , जिसके चलते कंट्रोल कर लिया गया । गर्मी बढ़ते ही वाहनों में आग लगने के मामले लगातार बढ़ रहे है वहीं वाहन चालक व मालिक ऐसी दुर्घटनाओं के प्रति कतई गंभीर नहीं दिख रहे है ।