जिया न्यूज़:-योगेंद्र सिंग भदौरिया-सुकमा,
सुकमा:-राष्ट्रीय नर्स डे पर नगर पालिका अध्यक्ष राजू शाहू के द्वारा सुकमा जिले के जिला अस्पताल के सभी नर्सो का किया सम्मान

राजू साहू ने कहा कोरोनाकाल में नर्सो की भूमिका महत्वपूर्ण और कहा कि सभी नर्से अन्य जिलों से निवारत और अपने घरों से दूर रह कर सुकमा जिले में सेवा दे रही है और लोगो के इस मुश्किल घड़ी में उनकी सेवा और देख रेख कर रही है फिर चाहे वो कोरोना का मरीज हो या फिर बच्चों की डिलवरी या कोई अन्य मरीज हो सबको बड़े ही सादर भाव से सेवा करती है इस कॅरोना काल मे भी अपनी जिम्मेदारी को बखुबी निभा रही है उनके द्वारा किये जा रहे कार्य को सुकमा जिले नगर पालिका के नगर वासियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाऐ और मरीजों की सेवा करने के लिए धन्यवाद।
इस सम्मान में शामिल नगर पालिका अध्यक्ष राजू शाहू
मनोज चौरसिया, रमेश राठी व रोहित पांडे रहे मौजूद।