जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-भारत सरकार के केन्द्रीय राज्यमंत्री जी दो दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंच कर भूपेश
बघेल सरकार के तीन वर्ष के विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना पीएमओ के निर्देश पर
पहुंचे केन्द्रीय मंत्री श्री देबू सिंह चौहान जी ने दंतेवाड़ा जिले में हो रहे भूपेश सरकार के कार्य जो
कि जनता हित में है उनके कार्यों को देखकर हुए अभिभूत यहां की देवगुड़ियाँ, गौठान, डिनेक्स,
जैविक खेती, पूना माडकाल के तहत कार्य की देख उनकी पूर्व मानसिकता में हुआ
अप्रत्याशित बदलाव भूपेश सरकार के 3 वर्ष के कार्यों पर लगाई मुहर गरीबो आदिवासियों के कल्याण के लिए जारी विकास कार्यों की सरहाना कर केन्द्रीयमंत्री ने भाजपा के नेताओं को भी
संदेश दिया कि राजनितिक चश्मा उतारकर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की आलोचना और
ओछी राजनिति से बाज आना चाहिए।