जिया न्यूज़:-मुनेश सिंह-लखीमपुर खीरी

निघासन :-जहा एक तरह हमारे मुख्यमंत्री जी सड़को को स्वच्छ व सुगम बनाने का वादा कर रहे वही सड़को को बर्बाद करने का कार्य किया जा रहा हैं हा बतादे की खबर निघासन के धर्मापुर पंचायत के गुनाखर टांडा की है जहा पर गंगा पुरवा pwd से प्राथमिक विद्यालय जाने वाले रास्ते पर जगह जगह कीचड़ तो अक्सर मिलता है पर अब लोग अपने नलो का पानी रास्ते पर निकालने लगे हैं कई बार मना करने पर भी नही मानते हैं आखिर किस वजह से नही मान रहे है बात।क्या इनके पीछे किसी बड़े आदमी का हाथ है जो इन्हें रास्ता बंद करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा हैं। सोबरन & ब्रजलाल ,श्याम सिंह &दीवान सिंह,रामसिंह &धन्ना ,रामपाल सिंह &अब्बभु सिंह के नलो का पानी रास्ते पर छोड़ा जा रहा जिससे रास्ता पूर्ण रूप से बंद है