जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/बारसूर,
दंतेवाड़ा:-विगत सप्ताह होने वाली अचानक बारिश से बारसूर वन परिक्षेत्र के तेंदूपत्ता सुखाने नदी किनारे संग्राहकों ने जमा कर रखा था ,बारिश से जलस्तर बढ़ने के कारण बंडल नदी में तैरते चले गए ।

जानकारी मिली है कि संग्राहकों ने भुगतान प्राप्त कर लिया था ।वन रक्षक सीमानाग ने बताया कि कोशलनार फड़ में लक्ष्य 69 हजार बंडल रखा गया था जिसे पूरा कर लिया गया है ।प्रति सैकड़ा बंडल का रेट 460 रुपये निर्धारित है ।संग्राहकों में मंगलू, रघु, ने साल बीज भी विभाग द्वारा खरीदी करने की मांग की है ।