

रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी,बेमेतरा छत्तीसगढ़ बेमेतरा :-पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा प्रतिदिन पुरे जिले में स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियो को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 01.मार्च.2020 को थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में थाना बेमेतरा स्टाफ के द्वारा माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 1187/17, अप. क्र. 445/17 धारा 457,380,411,34 भादवि में फरार चल रहे 02 स्थायी वारंटी महेश निषाद पिता रामजी निषाद उम्र 19 साल साकिन सण्डी थाना बेमेतरा हाल- खमतराई रायपुर 02. विजय शंकर पिता रूप सिंह ध्रुव उम्र 19 साल साकिन गंगानगर वार्ड 04 खमतराई जिला रायपुर एवं प्रकरण क्र. 1407/19, अप. क्र. 146/19 धारा 294,506,323,34,326,307 भादवि में स्थायी वारंटी जिशान अली पिता स्व. जाकिर अली उम्र 25 साल साकिन शासकीय आवासीय परिसर देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर जिला रायपुर उक्त तीनो वारंटियो को जरिये मुखबिर कि सूचना पर उनके निवास स्थान से घेराबंदी कर पकड़ा गया । वारंटी को माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेत़ृत्व में प्रधान आरक्षक अशरफ खान, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, पुरूषोत्तम कुंभकार, हेमंत वर्मा, बिरेन्द्र चंद्रवंशी शामिल थे।