जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-जिले के गीदम ब्लॉक के ग्राम घोटपाल में कोया करसाड़ का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से साथ समापन किया गया ।

कार्यक्रम में समाज की संस्कृति परम्परागत रीति रिवाज और लुप्त हो रहे पारम्परिक धरोहरों को बचाये रखने का आह्वान किया गया। और सभी को शिक्षा देने पर एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के रोकने लिये कानून की जानकारी दी गयी।

और ग्राम सभा के हक़ व अधिकार के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में जिले के चारों ब्लॉकों के सभी आदिवासी समाज के प्रमुख एवम नवयुवक युवतियो की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।