जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-नगरनार थाना क्षेत्र में करीब 2 माह पहले पुलिस ने एक ट्रक शराब जब्त किया था, जिसमे पुलिस ने एक आरोपी के साथ ही 588 शराब की पेटी भी जब्त किया था, इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया।
मामले के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में दो माह से फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है, 20 जुलाई को थाना नगरनार को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि अवैध रूप से उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर शराब का परिवहन किया जा रहा है, सूचना पर थाना नगरनार के द्वारा छत्तीसगढ़- उड़ीसा सीमा पर मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर वाहन क्र. यूपी 54 -डी 4223 में 588 पेटी अंग्रेजी शराब (5093 लीटर) बरामद कर मामले के आरोपी वाहन चालक लालजीत यादव एवं अन्य के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था, मामले में आरोपी वाहन चालक लालजीत को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था, मामले का मुख्य आरोपी विनोद चौहान जो ट्रक का मालिक था, वह मौके से फरार हो गया था, जिसकी पतासाजी की जा रही थी, आरोपी विनोद चौहान के संबंध में जानकारी मिली की वह जमशेदपुर झारखंड क्षेत्र में है, नगरनार थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने एक टीम गठित कर झारखंड रवाना किया गया, टीम के द्वारा जमशेदपुर में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम विनोद चौहान निवासी उत्तरप्रदेश का होना बताया, पूछताछ करने पर बताया कि वह वाहन क्रमांक यूपी 54 डी 4223 का ट्रक मालिक है, और रिया ट्रांसपोर्ट का संचालक है जो 20 जुलाई 2021 को अवैध रूप से शराब का परिवहन झारखंड ,उड़ीसा होते हुए छत्तीसगढ़ कर रहा था, ट्रक से आगे निगरानी करते चल रहा था, ट्रक को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर मौके से फरार हो गया था, पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है, मामले में आरोपी विनोद चौहान के कब्जे से एक कार क्र. जे एच 05 / सी जेड 4223, 02 नग मोबाइल, 03 नग डेबिट कार्ड बरामद कर जप्त किया गया है, मामले में आरोपी विनोद चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय लाया गया, इस दौरान महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने में
निरीक्षक शिवशंकर गेंदले, सउनि. बलबीर सिंह ,हरवान सिंह
प्रधान आरक्षक रमेश पासवान, आरक्षक दीपक कुमार थे।