जिया न्यूज: कुशल चोपड़ा- बीजापुर,
बीजापुर:-छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजापुर जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।बैठक में विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर करने जिले अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुचाने और उन्हें लाभान्वित करने हेतु व्यापक स्तर पर कार्य करने को कहा, समीक्षा के दौरान सड़क, पुल-पुलिया, शासकीय भवन,स्कूल आश्रम, छात्रावास,आंगनबाड़ी,पंचायत भवन,राशन दुकान के निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए शेष कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने विभागीय अधिकारियों पीएमजीएसवाई, लोकनिर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, को निर्देश दिए।वहीं लोकहित के कार्य राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जाति,निवास, प्रमाण पत्र समय सीमा में उपलब्ध कराने लोक सेवा गारंटी अन्तर्गत विभिन्न प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।जिले में संचालित योजनाएं जल-जीवन मिशन,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, नरवा,गरूवा,घुरवा एवं बाड़ी अन्तर्गत गौठानो मे मल्टीएक्टिविटी के माध्यम से आथिर्क गतिविधियों का संचालन, महिला स्वसहायता समूह को स्वालंबी बनाने, नियमित गोबर खरीदी,वर्मी खाद के उत्पादन, सहित दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी,राशन दुकान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों के संचालन के संदर्भ में व्यापक समीक्षा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए
बैठक के दौरान विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने जिले मे संचालित विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा।कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने मंत्री कवासी लखमा को आशवस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने हरसंभव कार्य करने के लिए कटिबद्ध है और बेहतर से बेहतर कार्य विभागीय अधिकारियों के समन्वय से करेंगे ताकि प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके।जिले में संचालित योजनाओं को पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया,
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम,उपाध्यक्ष कमलेश कारम,छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह,छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बंसत राव ताटी,बस्तर विकास प्राधिकरण एवं जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,नगरपालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया सहित जनप्रतिनिधि गण पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप,डीएफओ अशोक पटेल,सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू,एसडीएम डीप्टी कलेक्टर,सहित समस्त विभागीय जिला अधिकारी गण,तहसीलदार,सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित थे।