जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-ओडिसा के उमरकोट में रहने वाला एक नाबालिक अपने पिता से मिलने घर मे बिना किसी को बताए जगदलपुर आया और रायपुर निकल गया, लेकिन पिता से मुलाकात होने से पहले ही वह पुलिस के पास पहुँच गया, जहाँ से उसे चाइल्ड लाइन भेज दिया गया,
मामले की जानकारी देते कोतवाली थाना में पदस्थ एसआई बीपी जोशी ने बताया कि उमरकोट निवासी सोनू भतरा 13 वर्ष जो अपने पिता राकेश से दीपावली में भी मुलाकात नही होने पर 3 दिन पहले बस में सफर करते हुए जगदलपुर पहुँचा, किसी भी पहचान नही होने के कारण वह मस्जिद के सामने बरामदे में ही 3 दिन से सो रहा था, वही किसी व्यक्ति के द्वारा उसे इस हालत में देखकर उसे 300 रुपये भी दिया, जिससे वह खाना खरीदकर अपना पेट भर रहा था, मंगलवार को सोनू यात्री बस में सवार होकर रायपुर जाने को निकला, लेकिन बस चालक ने बच्चे को अकेले देखकर उसे कुदालगाव के पास उतार दिया, उसके बाद वहां के ग्रामीण ने 112 डायल को सूचना दिया, जिसके बाद डायल 112 बच्चे को लेकर कोतवाली पहुँच पुलिस को जानकारी दी, जहां पुलिस ने चाइल्ड लाइन में सूचना दिया, जहाँ से उसे चाइल्ड लाइन ले जाया गया, सोनू ने बताया कि वह 5 भाई बहन में तीसरे नंबर का है, माँ को अभी भी नही मालूम है कि मैं कहाँ हूं, चाइल्ड लाइन के अधिकारियों का कहना है कि पहले बच्चे के पूरे पते को खगालने के बाद ही परिजनों को सौपा जाएगा,