जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-जिले के जगदलपुर से नगरनार की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी, इस घटना में चालक को जहां सिर में चोट आई, वही कार में सवार अन्य लोगों को मामूली चोट आई, घटना की जानकारी लगते ही नगरनार पुलिस मौके पर पहुँच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई,
मामले के बारे में डायल 112 की टीम ने बताया कि कुछ लोगों ने सूचना दिया कि ग्राम-पुराना थाना नगरनार मेन रोड पर एक कार सड़क किनारे पलट जाने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम जब मौके पर पहुँची तो बताया कि चालक एसएम वर्धन 53 वर्ष निवासी कांकेर से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे दंतेवाड़ा गीदम अपनी गाड़ी इगो सीजी 19 बी एम 2770 वाहन में चार व्यक्ति सवार थे जो शनिवार को अनबैलेंस होने से गाड़ी रोड किनारे जाकर पलट गई, चालक को सिर में चोट आई जबकि बाकी तीन व्यक्ति ठीक है, घटना के बाद गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, डायल 112 स्टाफ द्वारा चालक को नजदीकी हॉस्पिटल नगरनार ले जाकर इलाज कराया तथा इसकी सूचना थाना नगरनार प्रभारी को दिया गया,