जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा/गीदम,

गीदम:-राम नवमी के इस त्योहार के पावन अवसर पर निकली गीदम में भव्य शोभायात्रा व विशाल रैली
सर्वप्रथम बस स्टैंड के प्रांगण में राम भक्तों द्वारा राम नवमी के अवसर पर भजन कीर्तन कर
रामलला के रथ के साथ गायत्री परिवार की महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए इनमें महिलाओं की विशेष भूमिका रही है गीदम में रामनवमी की शोभायात्रा में देखते ही देखते लोग हजारों की संख्या में जुटे और रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होकर इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि पावर जोन डीजे की धुन पर थिरकते हुए हजारों की संख्या में महिलाएं बूढ़े बच्चे और जवान राम भक्त भजन कीर्तन कर बस स्टैंड के प्रांगण से हरम पारा चौक होकर वापस गीदम बस स्टैंड पहुंचे

शोभायात्रा में श्रीराम के नारे से गूंज उठा शहर, भ्रमण के दौरान जगह-जगह आतिशबाजी की व्यवस्था की गई देखते ही देखते चारों दिशाओं में आतिशबाजी होने लगी
रामनवमी के इस रैली में विशेष रुप से बस्तर नृत्य को भी शामिल किया गया नगर में पहली बार ऐसा माहौल देखा गया पूरा गीदम को भगवा ध्वज से पाठ दिया गया जगह-जगह लोगो ने रैली का स्वागत के लिए इंतजार कर स्वागत किया
बड़े सौहाद्र रुप से रैली का बस स्टैंड में आतिशबाजी के साथ समापन किया गया
पुलिस मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में लगी थी शोभा यात्रा को रोड क्लियर करके गाड़ियों को कतार बद्ध पंक्तियों से निकालने में विशेष भूमिका रही व कानून व्यवस्था को भी बनाए रखा
