March 21, 2023
Uncategorized

समाज सेवी संगठन हिंद सेना का सराहनीय कार्य महामारी से उपजे हालात के बीच जरूरतमंदों की कर रहे मदद

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/किरंदुल,

किरंदुल:-लौह नगरी किरंदुल में राष्ट्रीय हित मे समर्पित समाज सेवी संगठन हिन्द सेना कोविड- 19 (covid-19)महामारी से उपजे हालात के बीच भी जरूरत मंद लोगो की सहायता का लगातार प्रयास कर रहा है। संस्था ने देशव्यापी लॉक डाउन के बीच वंचितों को भोजन एंव सुखा राशन प्रदान करके उनके जीवन की बचाने का काम कर रही है। हिन्द सेना के संयोजक मनोज कुमार पटेल एवं मीडिया प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व में हिन्द सेना की टीम पूरे नगर में प्रति दिन रात्रिभोज की पैकेट वितरित कर रही है

नगर में निआश्रित बेसहारा को रोजाना इन लोगो को नियमित रूप से भोजन के पैकेट बांट रहे है कोरोना वायरस के किसी भी संक्रमण से बचने के लिए हिन्द सेना सेनिटाइजर के साथ साथ स्वछता संबंधी प्रक्रियाओ का पालन कर रही है और भोजन पकाने की प्रक्रिया में भी इस बात का ध्यान रखा जा रहा है

साथ ही हिन्द सेना नगर के सभी 18 वार्डो में हिन्द सेना के सदस्यों को नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा वार्डो में हो रही समस्या कि जानकारी हिन्द सेना को दी जाती है जिसका निराकार करने का प्रयास हिन्द सेना द्वारा की जाती है।
इस कार्य मे हिन्द सेना सदस्य अजय साहू, अरुण तिवारी, राजेश साहू, तुलेश्वर निषाद, बिंदु,सारिका, पार्वती इस कार्य मे विशेष योगदान दे रहे है

Related posts

दीपावली के एक दिन पहले शहीद परिवार, नक्सल पीड़ित तथा सुरक्षा बल क बीच पहुंचे आईजी
बस्तर रेंज एवं पुलिस अधीक्षकगण व बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण हुए शामिल

jia

कृषि बीज दुकान से प्रतिबंधित कीटनाशक जप्त

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!