March 21, 2023
Uncategorized

मोलसनार से उदेला सड़क निर्माण कार्य के निविदा का कलेक्टर के अनुशंसा से अनुबंध हुआ निरस्त,
निदान शिविर में व ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर द्वारा की गई तत्काल कार्यवाही

Spread the love

जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

पीएमजीएसवाई फिर से जारी करेगी निविदा
राजसात होगी ठेकेदार की देयक राशि

दंतेवाड़ा:-मोलसनार से उडेला सड़क निर्माण को लेकर समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के सबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने बताया कि मोलसनार से उदेला सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु विगत 06 अक्टूबर 2018 को अनुबंध किया गया था। अनुबंध पश्चात् 4 वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है। ठेकेदार की अरुचि व कार्य में अत्यधिक की सूचना मिलते ही नियमानुसार
कार्यवाही करते हुए अनुबंध को निरस्तीकरण हेतु कलेक्टर की अनुमोदन सहित अनुशंसा पत्र दिनांक 28/12/2022 अधिक्षण अभियंता को प्रेषित किया गया है विगत 25 जनवरी 2023 को अधिक्षण अभियंता द्वारा पैकेज क्रमांक सीजी -03-206 को निरस्त करने की अनुमति प्रदान की गई है। तथा तदनुसार अनुबंध निरस्त कर दिया गया है तथा उक्त प्रकरण में अपूर्ण अंतिम देयक कर राशि राजसात करने एवं सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराने हेतु पुनः निविदा हेतु boq तैयार करने की कार्यवाही प्रक्रियारत है । जल्द ही विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर निविदा आमंत्रित किया जाएगा व सड़क निर्माण पूर्ण किया जाएगा ।

Related posts

तिहतरवें गणतन्त्र दिवस की पावन सुबह कोण्डागाँव जिला प्रेस क्लब में किया गया ध्वजारोहण

jia

बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक मंडल सदस्यों को सरकार दे सुरक्षा-बालकृष्ण बजाज/रोशन झाड़ी लगातार बड़े कारपोरेट कम्पनीयो व बड़े लोगो के अवैध कामो पर मोर्चा कर रहा है खुलासा ,आवाज दबाने के लिए हो सकता है कोई भी सडयंत्र-मोर्चा बीजापुर इकाई ,कलेक्टर से मिलकर,मोर्चा के सदस्यों की सुरक्षा की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन सौपेगा – मोर्चा ,बीजापुर इकाई

jia

आसना के पास ट्रक चालक ने ठोका बाइक सवार को एक की मौके पर मौत
दूसरा घायल को परिजन ले जा रहे थे विशाखापत्तनम रास्ते मे तोड़ा दम

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!