जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-सुकमा जिले के डब्बाकोटा इलाके में मंगलवार की शाम को हुए हमले में सीआरपीएफ के एक प्रधान आरक्षक शहीद हो गए, देर रात चौपर के माध्यम से जवान के शव को जगदलपुर लाया गया, मेकाज में देर रात पीएम के बाद पार्थिव शरीर को बुधवार की सुबह गॉड ऑफ ऑनर देने के बाद पार्थिव शरीर को गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया,
बुधवार सुबह नया बस स्टैंड स्थित 80 वीं बटालियन में जवान का पार्थिव शरीर लाया गया, बस्तर आईजी सुंदरराज पी सहित सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और जिले के पुलिस अधिकारियों के समक्ष गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, पुलिस के अधिकारियों ने गॉड ऑफ ऑनर के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कांधा देकर वाहन तक ससम्मान ले गए, जहां से शव को चौपर के माध्यम से शहीद जवान सुलेमान का शव हैदराबाद भेजा जाएगा और वहां से उनके गृह राज्य केरल रवाना किया जाएगा,
बता दे कि मंगलवार की शाम को सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके के डब्बाकोन्टा में नवीन कैम्प खोलने की तैयारी की जा रही रही है, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, सुरक्षा बल के जवानों ने भी तत्काल जवाबी कार्यवाही की गई, जिससे नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गये, नक्सलियों द्वारा की गई फायरिंग में आऊटर कॉर्डन कट ऑफ पार्टी में लगे कोबरा 222वीं वाहिनी का प्रधान आरक्षक सुलेमान निवासी जिला पालक्काड़, केरल राज्य घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु भेजी सीआरपीएफ फील्ड हॉस्पिटल लाया गया, हॉस्पिटल में उपचार के दौरान प्रधान आरक्षक शहीद हो गये, कल देर शाम प्रधान आरक्षक सुलेमान का शव जगदलपुर लाया गया,पोस्टमार्टम उपरांत 80 वीं बटालियन में श्रधंजलि अर्पित कर पार्थिव शरीर गृह ग्राम के लिये रवाना कर दिया गया,