November 30, 2023
Uncategorized

कर्ज में डूबा हुआ था मृतक, पिछले माह पहले पिता ने दिया पैसा
मृतक इससे पहले भी घर से भाग चुका था हैदराबाद

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-कोतवाली थाना क्षेत्र के राउतपारा में रहने वाला युवक पिछले 3 दिन से लापता था, जिसका शव रविवार की सुबह कुड़कानार नदी में मिला, युवक के शव की शिनाख्त राउतपारा निवासी किशन गुप्ता के रूप में की गई, जिसके बाद शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा गया, वही मृतक के ऊपर कर्ज होने की बात भी सामने आई,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसआई होरीलाल नाविक ने बताया कि राउतपारा निवासी बंटी गुप्ता का बड़ा बेटा किशन 11 वी तक की पढ़ाई करने के बाद आगे की पढ़ाई नही की, वही पिता रोटरी क्लब के पास वेल्डिंग की दुकान का संचालन भी करते है, किशन के ऊपर काफी कर्ज भी था, उसने कइयों से काफी पैसा उधार में लिया था, जिसके चलते लोग पैसे की डिमांड कर रहे थे, पिता ने इधर उधर से पैसे की व्यवस्था करते हुए 90 हजार रुपये भी कर्ज चुका चुके थे, लेकिन इसके बाद भी काफी पैसे उधार के बचे हुए थे, किशन इससे पहले भी इसी उधारी के चलते हैदराबाद चला गया था, जहां से उसे वापस लाया भी गया था, पिता ने पुलिस को इस बात की जानकारी भी दी कि किशन पबजी का प्लेयर भी था, साथ ही कर्ज से काफी परेशान भी था, उसने परिजनों को कहा था कि जल्द ही अगर कर्ज नही पटा तो आत्महत्या करने की बात भी कही थी, पुलिस ने यह भी बताया कि 25 मार्च को किशन अपनी माँ की स्कूटी को लेकर कुड़कानार पुल पहुँचा, जहां अपने दोस्तों को एसएमएस करके पुल के ऊपर से वाहन ले जाने की बात कही, जिसके बाद दोस्त मौके पर पहुँच वाहन को देखने के बाद परिजनों को सूचना दिया, परिजन भी पुल में पहुचकर युवक की खोजबीन भी की, लेकिन कोई भी सुराग नही मिला, नगरसेना की बचाव टीम ने 3 दिन तक कड़ी मेहनत के बाद शव को खोज निकाला, जहाँ शव को पीएम के लिए भेजा जा चुका है।

Related posts

जिनके हाथों में है बस्तर की सुरक्षा उन्ही से अब भय लगता है -पुरूषोत्तम चंद्रकार

jia

छत्तीसगढ़ सरकार पिछड़ावर्ग को हक देने फिसड्डी-अखिलेश सोनी

jia

रक्षाबंधन में बस्तर पुलिस की अभिनव पहल
शहीद परिवारों, नक्सल पीड़ित परिवारों व पुलिस परिवार ने मिलकर मनाया रक्षाबंधन कार्यक्रम

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!