October 4, 2023
Uncategorized

प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय, द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिये बुलाया

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-बुधवार की दोपहर 1 बजे प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय, मनिन्दर कौर द्विवेदी के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिये बुलाया गया, चर्चा में संघ की बिन्दुवार सभी मांगों पर मैडम द्वारा सकारात्मक जवाब एवं आश्वासन दिया गया है, जिसमें विभाग के कर्मचारियों की वेतन विसंगति पर त्वरित कार्यवाही के लिये उनके अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, इसी तरह OPD Timing, 13 माह के वेतन, ड्रेस धुलाई भत्ता सहित प्रशासनिक सुधार आयोग को स्वस्थ्य विभाग से प्रेषित प्रकरणों पर विभाग की त्वरित पहल आदि समस्त बिन्दुओं पर सारगर्भित चर्चा हूई है, स्टाफ नर्स का पदनाम, स्वच्छ्कों का वेतनमान, जीवन दीप समिति अन्तर्गत कर्मचारियों का समुचित वेतन आदि मांगों पर भी सहमती बनी है, प्रमुख सचिव द्वारा हड़ताल समाप्त कर अतिशीघ्र स्वास्थ्य सेवा बहाल करने का सुझाव दिया गया है। संघ की मांग पर 3 दिवस के अवकाश को मान्य किये जाने हेतू प्रमुख सचिव द्वारा समस्त संचालकों को निर्देश दिया गया है, सभी कर्मचारी साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद एवं सफल आन्दोलन के लिये सबको बधाईयाँ दी गई, आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा की जाती है, सभी कर्मचारी साथी ड्यूटी जॉइन करने की बात कही गई है,

Related posts

सीधी भर्ती में अनियमितता, सिविल आचरण के तहत घोर लापरवाही पर लेखापाल निलंबित

jia

Chhttisgarh

jia

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचेगा- देवती कर्मा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!