जिया न्यूज:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,

कोंडागांव:-कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल जिले के अंतिम छोर पर बसे वनांचल ग्राम तुमड़ीवाल और कुदूर पहुंचे,तुमड़ीवाल में चौपाल लगाकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी एवं संबंधित विभागों को उनका तत्काल निराकरण करने का आदेश दिया.

कलेक्टर ने शासन की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से ग्रामीणों को समझाया व उन योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने ग्राम तुमड़ीवाल में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे अन्य विषयों पर चर्चा की, जिले के पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर को अपने बीच पाकर ग्राम वासियों चहरों पर जो आत्मविश्वा की झलक दिखी वो देखते ही बन रही थी,जिस निर्भीकता के साथ गांव वालों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी बातें रखी, उसे सुनकर वहां उपस्थित अधिकारी भी प्रसन्न हुए व ग्रामीणों को धन्यवाद दिया।
पुलिस कप्तान ने गांव के युवा एवं बच्चों को कम्युनिटी पुलिसिंग अंतर्गत क्रिकेट किट, वॉलीबॉल किट एवं अन्य खेल सामग्री का वितरण किया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के ग्रामीण क्षेत्र में दौरे के दौरान कोंडागांव जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा एवं एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल उपस्थित रहे।