जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-भोपालपट्टनम में रहने वाला किसान अपने खेत से काम करके वापस लौटने के दौरान घर से पहले एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर से गिर गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई,
मामले के बारे में मेकाज चौकी पुलिस ने बताया कि भोपालपट्टनम निवासी तमडी आदि नाथ नारायण 60 वर्ष जो अपने घर से 2 किमी दूर अपने खेत ट्रैक्टर लेकर गया हुआ था, काम करके वापस लौटने के दौरान घर से पहले एक बाइक सवार सामने से आ गया, जिसे बचाने के चक्कर मे ट्रेक्टर से गिर गया, पिता के गिरते ही पीछे बाइक से आ रहा बेटा केशव ने उसे अस्पताल ले गया, जहां से मरीज को बेहतर उपचार के लिए बीजापुर फिर वहां से मेकाज भेजा गया, जहां आज सुबह 3 बजे मौत हो गई, शव का पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया,