जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-सुकमा जिले के क्रिस्ताराम के जंगलों में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमे कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है, इस मुठभेड़ में एक पुलिस जवान घायल हुआ है,
मुठभेड़ के संबंध में सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि सुकमा में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग के लिए निकले हुए थे, जवान जब किस्टाराम के पालाचामा की पहाड़ियों में पहुँचे की अचानक नक्सलियों के द्वारा गोलीबारी शुरू कर दिया गया, जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी शुरू कर दिया, पुलिस का ऐसा अनुमान है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियो के मारे जाने और घायल होने का दावा सीआरपीएफ के जवानों ने किया है, बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान एक जवान घायल हो गया है, जिसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से इलाज के लिए भेजा गया है।