October 4, 2023
Uncategorized

मां शारदा महिला मानस मंडली गीदम एवं समस्त नागरिकों के सहयोग से हो रहा आयोजन

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

नगर में 8 मार्च से होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

गीदम:-मां शारदा महिला मानस मंडली गीदम एवं समस्त नागरिकों के सहयोग से माई दंतेश्वरी की पावन धरा गीदम में दिनांक 8 मार्च से 14 मार्च तक नगर के पुराने बस स्टैंड के सामने श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन होगा। इसमें व्यास पीठ पर परम पूज्या सुश्री गायत्री देवी जी विराजित होंगी एवं उनके श्रीमुख से प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा। कार्यक्रम का प्रारंभ 8 मार्च सोमवार को श्री गणेश पूजन, गोकरण के साथ होगा। एवं 9 मार्च मंगलवार को सुकदेव जन्म, परीक्षित श्राप की कथा सुनाई जायेगी व 24 अवतारों की कथा का भी वाचन होगा। 10 मार्च बुधवार को जड़ भरत का चरित्र, विदुर प्रसंग और ध्रुव चरित्र का वाचन होगा। वही 11 मार्च गुरुवार को गजेंद्र मोक्ष और राम अवतार, श्रीकृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाएगा। वहीं 12 मार्च शुक्रवार को बाल लीला और गोवर्धन पूजन का वाचन होगा। वही 13 मार्च शनिवार को गोपी विरह, रासलीला और रुक्मणी मंगल की कथा सुनाई जाएगी। 14 मार्च रविवार को सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष और व्यास पूजन होगा। 15 मार्च सोमवार को पूर्णाहुति हवन और भंडारा वितरण के साथ श्रीमद्भागवत कथा का समापन होगा।

Related posts

Chhttisgarh

jia

राजीव जयंती पर छत्तीसगढ़ के 11 हजार खिलाड़ियों को दिया जाएगा “राजीव खेल प्रतिभा सम्मान”

jia

कृमि से बचाने बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की दवा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!