जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-विजयादशमी पर्व पर प्रतिवर्ष होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रमुख उत्सव पर पथ संचलन कर वक्ताओं ने संबोधन किया ।असत्य पर सत्य के विजय के अनेक उदाहरणों से भारत के समृद्ध इतिहास पर प्रकाश डालते आने वाले दिनों में भी भारत भूमि को अखंड बनाये रखने स्वयंसेवक सजग होकर कर्म करें ।गांव-गांव में स्वयंसेवक अपनी पहुँच बनाये । संस्कृति, सभ्यता गांव से ही शुरू होती है ।एकजुट होने की बात कहते जलियांवाला बाग का उदाहरण दिया ।इस घटना में केवल आदेश देने वाला विदेशी था बाकी मारने और मारने वाले देशी थे ।इससे यह सीख मिलती है कि एकता बनाये रखना आवश्यक है अन्यथा दुश्मन इस बात का लाभ उठा सकता है । जिला इकाई की ओर से खण्ड प्रमुख संतोष महापात्र ने पुलिस प्रशासन, नगरपालिका, जिला प्रशासन और तमाम लोगों का आभार माना जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने योगदान दिया ।