जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-अपराध नियंत्रण के उददेश्य से लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है, इसी तारतम्य में आज दो लोग हाटकचोरा क्षेत्र में धारदार बंडा लेकर लहराकर लोगों को डरा धमका रहे है एवं कोई गंभीर वारदात को अंजाम दे सकने की गुंजाइश देखी गई, जिसकी सूचना थाना बोधघाट को दिया गया, जिसके बाद थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के द्वारा टीम गठित कर भेजा गया, टीम के द्वारा हाटकचोरा काली मंदिर के पास 2 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम वेदप्रकाश ठाकुर निवासी खपराभट्टी एवं वैभव जारी निवासी हिकमीपारा का होना बताया गया। जिसकी तलाशी लेने पर दोनों के पास 2 नग धारदार बंडा मिला, दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया,