जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा- कोण्डागाँव,

कोण्डागाँव:-जिला मुख्यालय के मध्य से गुजने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे पर शहर की शान माने जाने वाले रियासत कालीन बन्धा तालाब में उग आये जलकुंभियों एवं खरपतवारों की सफाई करवाने का आदेश जिलाधीश द्वारा विगत दिनों दिया गया था,जिसके परिपालन में नगर के गणमान्य नागरिकों,पार्षदों सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी आज पुरे जोश के साथ तालाब की सफाई करते दिखे।
विदित हो कि तत्कालीन जिलाधीशों शिखा राजपूत तिवारी व निलकंठ टेकाम द्वारा भी दो बार जलकुंभीयों व खरपतवारों की सफाई कराई गई थी।
परन्तू कहीं न कहीं चूक रह जाने कि वजह से जलकुंभी फिर से बार-बार पनप रहे हैं,ऐसे में बिहान योजना अंतर्गत महिला समुह द्वारा अल्पाहार तथा कुछ निजी आईसक्रीम विक्रेता,चाय विक्रेता आदि द्वारा बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थों के अवशेष व उपयोग उपरांत डिस्पोजल आदि भी तालाब में ही फेंक दिये जाते हैं।
इस गंदगी की साफाई करने हेतु आज अल सुबह नगर के नागरिकों के साथ युवा पार्षद तरूण गोलछा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी गौतम पाटिल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूरज सिदा्र व औषधीय एवं खाद्य अधिकारी डोमेन धुर्व भी सफाई कार्य करते नजर आये।
आने वाले समय में यह संम्भावना है कि इस सफाई के उपरांत सरोवर में नौकायन करने व सटे उद्यान में भ्रमण के लिए आने वाले सभी लोग इसे साफ बनाये रखेंगे।