जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-आसना के तामाकोनी इंद्रावती नदी में मिले 50 वर्षीय युवक के शव की शिनाख्त कमर में बंधी चाबी को जब 25 किमी दूर घर ले जाकर खोला गया, तब कही जाकर मृतक की शिनाख्त हुई, जहां सोमवार को कोतवाली पुलिस पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौप देगी,
मामले के बारें में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना में पदस्थ एसआई होरीलाल नाविक ने बताया कि रविवार की सुबह आसना के कोटवार चंद्रो राम ने पानी मे शव को देख पुलिस को सूचना दिया, जिसके बाद जब युवक की शिनाख्त की गई तो उसके कमर में बंधी चाबी देखी गई, वही महारानी अस्पताल में ओडिसा बोरगांव के पनारापारा में रहने वाला सीताराम माली 50 वर्ष अपनी बेटी का इलाज के लिए उसे लेकर 24 मार्च को लेकर आया हुआ था, जहां रात 11 बजे घर वालो को बिना सूचना दिए ही गायब हो गया, जिसके बाद परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे, लेकिन जैसे ही परिजन मौके पर पहुँचे तो मृतक के कपड़े के साथ ही कमर में बंधी चाबी को सीताराम के रूप में शिनाख्त की, लेकिन इसके बाद भी परिजनों ने चाबी को लेकर ओडिसा अपने गाँव 25 किमी गए, और बंद घर का ताला खोलने के बाद स्पष्ट हो गया, परिजनों ने पुलिस को बताया कि 5 वर्ष से सीताराम की दिमागी हालत खराब चल रही थी, जिसका इलाज भी परिजन करा रहे थे,