जिया न्यूज़:-एस के मिनोचा-कोरिया
कोरिया:-जिले के खड़गंवा थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ गांजे की बिक्री करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है।आरोपी के कब्जे से 6 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रूपये है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह द्वारा लगातार चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत खडगवां पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पोडी का उमरे आजम खान उर्फ नान्हु के द्वारा अवैध रूप से अपने
घर के सामने परछी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है और आने जाने वालों को पुडिया बनाकर बेच रहा है साथ ही परिवहन भी कर रहा है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरिया व अति.पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान संदेही उमरे आजम के घर पास पहुंचे। अचानक पुलिस को देखकर लोग वहां से भागने लगे।
मौके पर आरोपी उमरे आजम उर्फ
नान्हू पिता अयुब खान उम्र 33 वर्ष निवासी पोडी थाना खडगवां
घर पर मिला।
धारा 20(B) NDPS ACT में निहित प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के पास से 06 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 30000 रूपये
एवं एक पुराना तराजू बाट एवं गांजा बिकी रकम 500 रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 92/21 धारा 20 (B) NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि रघुनाथ सिंह मरावी, प्र.आर.
विरेन्द्र सिंह, आर.जगनारायण राजवाडे, सुमार साय,
इलियस कुजुर, म.आर. चन्द्रलेखा, सैनिक प्रमोद साहू का सराहनीय योगदान रहा।