जिया न्यूज:-सुकमा/कूकानार,

सुकमा:-कल शाम लगभग 7 बजे अशोक साहू निवासी सुकमा जोकि जगदलपुर से सुकमा अपनी कार से आ रहे थे,कि पालेंम और धुररास के बीच जंगल के अंधेरे में एक बच्ची जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष होगी लावारिस मिली।जो शायद घर से भटक कर आ गई थी,उस बच्ची को अशोक साहू के द्वारा लाकर थाना प्रभारी कुकानार मनीश मिश्रा सुपुर्द किया गया थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के द्वारा ठंड से ठिठुरती और भूख से बेहाल मासूम बच्ची के लिए तत्काल नए कपड़े और भोजन की व्यवस्था की।पश्चात बच्ची के संबंध में तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आंजनेय सर एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पारुल अग्रवाल जी को सूचना देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बच्ची के परिजनों की पतासाजी करते हुये आसपास के सभी सरपंचों ,जिम्मेदार नागरिकों से यथासंभव संपर्क स्थापित किया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची का फोटो शेयर कर पता करने की कोशिश की,और ये कोशिश रंग लाई। बच्ची पास ही के गांव हमीरगढ़ के माहरा पारा हड़मा वेटटी की सुपुत्री कु दीपो वेटटी निकली।पता चलते ही बच्ची को तत्काल उसके परिजनों को सौंपा, और बच्ची के उचित देखभाल करने हेतु समझाईस भी दी। उपरोक्त सराहनीय कार्य मे थानाप्रभारी मनीष मिश्रा के साथ स उ नि देशमुख, मरकाम ,रूस्तम तिर्की ,सरियम देवा की भूमिका सराहनीय रही