जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-किरंदुल,
किरंदुल:-लौह नगरी किरंदुल में कुछ दिनों से शाम होते ही मौसम अपनी रुख बदलकर बेमौसम गर्मी की मौसम में इन दिनों काफी तेज बारिश हो रही हैं जो कही न कही इन दिनों हो रही तेज गर्मी को तो शिथिल कर रही है लेकिन वही दूसरी ओर इस कुछ घण्टे की हो रही बारिश नगर के कई घरों में घुस रही है तो वही दूसरी ओर मुख्य सड़क पर पानी का जमाव बनकर मिनी तालाब सा रूप धारण कर रही हैं वही वार्ड क्रमांक 01 शुभाष जनरल स्टोर्स के पास इस बे मौसम बारिश के वजह से नालियां जाम हो गई जिसे वहाँ के निवासी शुभाष हलधर, बीजू, शुशांत इन लोगो ने संयुक्त रूप से मिलकर जाम हुई नाली को रात्रि के समय जल निकासी नही हो पा रही थी उसकी निकासी हेतु उसे सभी ने मिलकर दुरुस्त किया और अंततः अभी उस नाली से अभी जल निकासी हो रही हैं.