October 4, 2023
Uncategorized

वार्ड क्रमांक 1 के मोहल्ले वासियों ने मिलकर कूड़ा कचरों से जाम हुई नालियों की साफ-सफाई किया….

Spread the love

जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-किरंदुल,

किरंदुल:-लौह नगरी किरंदुल में कुछ दिनों से शाम होते ही मौसम अपनी रुख बदलकर बेमौसम गर्मी की मौसम में इन दिनों काफी तेज बारिश हो रही हैं जो कही न कही इन दिनों हो रही तेज गर्मी को तो शिथिल कर रही है लेकिन वही दूसरी ओर इस कुछ घण्टे की हो रही बारिश नगर के कई घरों में घुस रही है तो वही दूसरी ओर मुख्य सड़क पर पानी का जमाव बनकर मिनी तालाब सा रूप धारण कर रही हैं वही वार्ड क्रमांक 01 शुभाष जनरल स्टोर्स के पास इस बे मौसम बारिश के वजह से नालियां जाम हो गई जिसे वहाँ के निवासी शुभाष हलधर, बीजू, शुशांत इन लोगो ने संयुक्त रूप से मिलकर जाम हुई नाली को रात्रि के समय जल निकासी नही हो पा रही थी उसकी निकासी हेतु उसे सभी ने मिलकर दुरुस्त किया और अंततः अभी उस नाली से अभी जल निकासी हो रही हैं.

Related posts

एस पी ओ से सहायक आरक्षक बने, बस्तर के युवाओं को आरक्षक पदों जैसा वेतन व सम्मान कब देगी सरकार-मुक्तिमोर्चा

jia

शहीद जवानों को किया याद,वीर जवानों को केंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि
अगवा किये जवान को निशर्त रिहा करने की अपील -खोमेंद्र

jia

बस्तर पूछ रहा अपने अधिकारों के सवाल ,जवाब दे राज्य व केंद्र की सरकार-मुक्तिमोर्चा बस्तर के अधिकारों ,वह विकास के अवशरो पर ,केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा निजीकरण का सडयंत्र करना ,बस्तर के भरोशे का कत्ल करने जैसा कदम-मुक्तिमोर्चा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!