जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-सत्तारूढ़ दल के नेताओं में विकास का प्रचार अभियान चल रहा है ।नेता छत्तीसगढ़ को नवां छत्तीसगढ़ बनाते विकास की बात कहते हैं ।जिलामंत्री भाजपा सत्यनारायण महापात्र ने सरकार के झूठ को सड़कों से आईना दिखाते कहते हैं कि मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कें ही जर्जर हैं तो इससे बड़ा सरकार के नकारा होने का क्या प्रमाण चाहिए ।शहर से सटे पातररास में बड़े स्कूल है बड़ी आबादी भी है इस मार्ग की दशा खराब होने के समाचार भी प्रकाशित होते रहें हैं लेकिन फिर भी संबंधित विभाग आंखें मूंदे है ।ठीक इसी तरह रेलवे क्रासिंग,पेट्रोल पंप के आसपास भी सड़कें बदहाल है ।जिन्हें मरम्मत की जरूरत है ।बहरहाल, ये तो विभाग ही जान सकता है कि मरम्मत में मैदानी काम होगा या कागज में ।क्योंकि आंकड़े तो विभाग को दिखाने ही पड़ेंगे ?