November 30, 2023
Uncategorized

सर्व हिंदू समाज समाज ने यज्ञ पूजन में शामिल समस्त समाजों का आभार व्यक्त किया

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-सर्व हिंदू समाज के द्वारा सृष्टि सृजनोत्सव हिंदू गौरवशाली परंपरा के अनुरूप भव्यता से मनाया गया। मां दंतेश्वरी मंदिर के प्रांगण में सर्व हिंदू समाज समाज ने समस्त समाज प्रमुखों के साथ लोका समस्ता सुखिनो भवन्तु के संकल्प लेकर जनकल्याणार्थ यज्ञ पूजन कर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत्सर 2079 नव वर्ष का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मातृशक्ति एवं युवाओं की भागीदारी से नववर्ष के उमंग,उत्साह व हर्षोल्लास को कई गुना बढ़ा दिया। सर्व हिंदू समाज के सचिव एल. ईश्वर राव ने जनकल्याणार्थ यज्ञ पूजन में सभी समाज के पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए दिये गये योगदान के लिए सर्व हिंदू समाज समस्त समाज का आभार व्यक्त करता है एवं चैत्र नवरात्र के सभी अनुष्ठानों में अपनी सहभगिता का आह्वान करता है। इस दौरान सर्व हिन्दू समाज पदाधिकारीगणों में धर्मचन्द शर्मा, व्ही. बालकृष्णन, विजय भारत, रंजीत पांडये, बी जयराम, एवं अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज दशरथ कश्यप, अध्यक्ष, बस्तर धाकड़ क्षत्रिय समाज सिकंदर ठाकुर, 360 आरण्यक ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष आत्माराम जोशी, महेश्वरी समाज के जुगतमल चांड़क, कैलाश राठी, आंध्र समाज उपाध्यक्ष दिगम्बर राव, क्षत्रिय महासभा के श्रवण सिंह चौहान, संजय चौहान, विश्व हिंदू परिषद के मंत्री व झरिया साहू समाज हरि साहू, अध्यक्ष आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पी मग्गू जयेश संघाणी, पतंजलि योग समिति के डॉ. मनोज पानीग्राही, मुख्य ट्रस्टी गायत्री शक्ति पीठ के नीलेश ठाकुर, विहंगम योग संस्थान से एमबीएस दिनेश राव, अध्यक्ष सरयूपाली ब्राह्मण समाज के कौशिक शुक्ला, अध्यक्ष कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के आलोक अवस्थी, बंगाली समाज के अध्यक्ष मनोरंजन राय सहित अन्य समाज प्रमुख शामिल थे।

Related posts

विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों का ट्रैक्टर पलटा,4 की मौत,19 घायल की खबर,

jia

Chhttisgarh

jia

चहेते सांसद का जन्मदिन मनाने गीदम में जुटे युवा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!