जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-दंतेवाड़ा के कुमाररास निवासी माँ दंतेश्वरी मंदिर के सेवादार की शनिवार की शाम को लोहंडीगुड़ा के अलनार में ट्रक के साथ हुए भिड़ंत में मौत हो गई, वही इस घटना में मृतक की पत्नी घायल हो गई, जिसे 108 वाहन की मदद से मेकाज में भर्ती कराया गया, जहां महिला की हालत ठीक है, वही घटना की जानकारी लगते ही घर के साथ ही आसपास के लोगों में शोक की लहर छा गई,
मामले के बारें में जानकारी देते हुए मृतक मंगतू राम की पत्नी शांति नाग ने बताया कि मंगतूराम के अलावा उसके घर के परिजन कई वर्षों से दंतेवाड़ा स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर में सेवादार का काम कर रहे है, शांति ने बताया कि उसकी छोटी माँ का बेटा उसनो की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई थी, जिसकी जानकारी लगने के बाद पत्नी शांति को लेकर मंगतू मोटरसाइकिल में सवार होकर आज सुबह ही मिचनार आया, जहां मरनी घर में शामिल होने के बाद वापस घर जाने के लिए निकले ही थे कि शाम करीब 6 बजे के लगभग अलनार के पास मोड़ के पास चढ़ाई में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया, जिससे कि शांति मोटरसाइकिल से दूर जा गिरी, जबकि मंगतू ट्रक की चपेट में आ गया, घटना के बाद ट्रक चालक जहाँ मौके से फरार हो गया, वही घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां मंगतू की रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, मंगतू को जब घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, तबतक उसकी सांस थम चुकी थी, घटना की जानकारी लगते ही कुमाररास में शोक की लहर छा गई, शांति ने बताया कि 5 बच्चे है, जिसमे 1 बेटा व 4 बेटी है, जिसमें 1 बेटी की शादी हो चुकी है, रविवार को अब मंगतू के शव का पीएम होगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौपा जायेगा,