जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-संजय मार्केट में मुर्गा दुकान का संचालन करने वाले अब्दुल्ला मेमन के यहां काम करने वाले नोकर ने अपने ही मालिक का 9 लाख 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गया, जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया है, जहाँ पुलिस नोकर की तलाश कर रही है,
मामले के बारे में अब्दुल्ला मेमन ने बताया कि वह ड्रीम होम्स कालोनी धरमपुरा नं0 01में रहता है और संजय मार्केट मे A.B पोल्ट्री के नाम से मुर्गा दुकान का संचालन करते है, दुकान में प्रतिदिन 4 लाख से 5 लाख की बिक्री का कलेक्शन होता है। पिछले 2 दिन से बैंक बंद होने कारण बैंक में पैसा जमा नहीं हो पाया था, जिसे बैंक खुलने पर जमा करना था। शनिवार अपने कर्मचारी शब्बीर खान को सुबह 8 बजे कहा कि बैंक में रकम जमा करने की बात बताई, जिसके बाद 10 बजे शब्बीर खान घर में आकर 9,20,000/- (नौ लाख बीस हजार) बैंक जमा पर्ची के साथ ले गया लेकिन 1 घंटे तक वह वापस नहीं आया तो अन्य कर्मचारी को भेज कर पता कराया तो पता चला की वह बैंक पहुंचा ही नहीं है। मोबाइल में फोन किया लेकिन मोबाइल बद था, घर गए तो पता चला कि उसकी पत्नी एक घंटा पहले आटो में बैठ कर कही गई है। कर्मचारी शब्बीर खान विश्वास पात्र होने के कारण बैंक में रकम जमा करने जाता रहा है, जो 920000/- नौ लाख बीस हजार बैंक जमा पची व घर की ज्यूपीटर CG18 K 5655 को साथ लेकर गया है जो वापस नहीं आया है मेरा पैसा व गाड़ी लेकर गायब हो गया है मुझे शक है की शब्बीर खान मेरा पैसा लेकर भाग गया है। अब्दुल्ला मेमन ने इस बात को भी बताया कि बैंकों में कभी कभी पैसा जमा करने व मुर्गा वालों से पैसा वसूली करने का काम मेरे द्वारा कराया जाता था,16 अप्रैल को सुबह 10 बजे लगभग मेरे घर में सब्बीर खान को बुलाया और 9,20,000 रू0, साथ में बैंक जना पर्ची बैग के साथ वाहन जूपिटर क्रमांक CG18-K-5655 सिल्वर रंग में मेरे घर से लेकर सेंट्रल बैंक जमा करने निकला था जो कि घण्टे भर बाद पता चला सब्बीर थान सेट्रल बैंक पैसा जमा करने नहीं पहुंचा जिसने नगद रकम 9,20,000रू0 चैक में न जमा करते हुए उता पैसा एवं जूपिटर वाहन क्रमांक CG18-K-5655 को लेकर फरार हो गया है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश कर रहे है,