जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा/गीदम,

मार्ग में अचानक बैल के आ जाने के कारण हुई दुर्घटना
दंतेवाड़ा:-जिले के गीदम थाना क्षेत्र के एजुकेशन सिटी जावंगा के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सोमवार देर शाम हुए सड़क दुर्घटना में दो यूवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दरअसल मामला यह है कि किरंदुल निवासी सुमित व शुभम जगदलपुर से अपने घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज जावंगा के पास अचानक मार्ग में बैल के आ जाने के कारण उनकी पल्सर बाइक बैल से टकरा गई जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। और बाइक 50 से 60 मीटर दूर तक रगड़ाते हुए चली गई। जिससे बाइक में सवार सुमित व शुभम गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बैल की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद युवकों में सुरेंद्र वेक, प्रदीप, हीरा, उमेश व भोलेंद्र कश्यप द्वारा घायलों को जगदलपुर की तरफ से आ रही पिकप वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम लाया गया जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। शुभम की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं सुमित के हाथ, पैर व कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की पड़ताल में जुट गई है।