जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा :-छत्तीसगढ़ राज्य सरकार शराब होम डिलेवरी की तैयारी में जुटी है सरकार के उक्त निर्णय को लेकर जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम ने कड़ी प्रतिकिया दी है। उन्होंने कहा कि लोग सरकार के आदेश का पूरा पालन करते हुए अपने घरों में बंद हैं उन्हें राशन, आवश्यक दवाई तक खरीदी करने के लिए काफी मशक्तों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घर से निकलना दूभर हो गया है ऐसे समय में उन तक राशन, दवाई जैसी महत्वपूर्ण सामग्री पहुंचाने के लिए किसी प्रकार की पोर्टल या एप्प तैयार नही की गई है। लेकिन भूपेश सरकार ने उन तक दारू पहुंचाने के लिए एप्प तैयार कर ली है, ये क्षेत्र के जनता के लिए दुर्भगय की बात नही तो क्या है? श्री नेताम ने कहा कि राज्य सरकार को युवाओं से ऐसा काम कराने तनिक लज्जा तक नही आ रही है। राज्य की जनता रोज राशन, सब्जी के लिए संघर्ष कर रही है उनको लेकर छत्तीसगढ़ सरकार बिल्कुल चिंतित नही दिखती है। किसान अपने उत्पाद हरी सब्जियां, भाजी, तरकारी जानवरों को खिलाने मजबूर हो गये हैं। सरकार ने ठेला, पिकअप आदि वाहनों में सब्जियां बेचने की अनुमति दी है। दंतेवाड़ा जैसी पिछड़े क्षेत्र में ग्रामीण जो अपने बाड़ियों में सब्जी उत्पादन कर रहें हैं उन महिलाओं के पास ठेला या गाड़ी नही है वे रोज गांवों से सब्जी लाकर रोड किनारे दो तीन घंटे रोजगार कर अपना और परिवार का भरण पोषण करते थे, उनका जीवन तो अंधकारमय हो गया है। सरकारी आदेश के तहत किराना दुकानों को भी नही खोलने की हिदायत दी गई है।दूसरी ओर होम डिलीवरी की छूट दी गई है पर उन्हें पता होना चाहिए कि किराना दुकान खुलेगा नही तो सामान कहाँ से निकालेंगे। कुछ छोटे व्यापारी सामान पैकिंग करने या सामान आर्डर डिलेवरी के लिए दुकान का ताला खोल रहे हैं तो उनपर चालानी कार्रवाई की जा रही है। सभी दुकानों में उतने कर्मचारी भी नही होते जो होम डिलेवरी की सुविधा दे सके ऐसे में छोटे व्यापारियों का सामान खराब होने के कगार पे हैं। सभी लोगों के पास दुकानों के कांटेक्ट नंबर भी नही है। इन सभी अनिवार्य वस्तुओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार क्षेत्र के युवाओं का उपयोग करना छोड़ घर घर दारू सप्लाय करने का कार्य करवाने में लगी है जो अत्यंत ही शर्मनाक है।