जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-लगभग माह भर चले पंचायतकर्मियों का प्रदर्शन देर रात नाटकीय ढंग से अंत हो गया ।सचिव संघ के प्रांतीय अध्यक्ष तुलसी साहू ने जारी पत्र के माध्यम से कर्मियों को काम पर लौटने को कहा ।किन-किन मांगों पर सहमति बनी है

यह जारी पत्र में नहीं लिखा है ।माना जा रहा है कि लंबे चले इस आंदोलन को समाप्त करने कोई निर्णायक समझौता हुआ होगा ।बहरहाल, हड़ताल का समाप्त होना अच्छी खबर है ।इन कर्मियों के लिए सरकार द्वारा माने गए बिंदुओं पर जानकारी अग्रलेख में होगा ।