जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-एनएच पर एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक के 2 परिवार को तबाह कर दिया, जहाँ सड़क हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो वही दूसरे युवक को उपचार के लिए बाहर ले जाने के दौरान रास्ते मे दम तोड़ दिया, जहाँ पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया,
मामले के बारे में एएसआई दिनेश उसेंडी ने बताया कि दंतेवाड़ा के बीजाम निवासी नरेंद्र नेताम 35 वर्ष अपने दोस्त चेतन नाग 36 वर्ष के साथ अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर दंतेवाड़ा से कांकेर जा रहे थे, जैसे ही वाहन आसना के पास पहुँची की रायपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक सीजी 17 जेसी 0305 के चालक ने सामने से ठोकर मार दिया, जिससे कि नरेंद्र नेताम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चेतन को गंभीर चोट आई है, जिसे मेकाज रेफर किया गया, जहाँ खराब हालत को देखते हुए विशाखापत्तनम ले जाया जा रहा था कि चेतन ने भी रास्ते मे दम तोड़ दिया, शव का पीएम के लिए मेकाज लाया गया, जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया,
परिजनों ने बताया कि नरेंद्र जनपद पंचायत गीदम में वाहन चलाने का काम करता था, जबकि चेतन नाग आपरेटर के पद पर पदस्थ था, दोनो युवक शादीशुदा थे, चेतन के जहां 2 बच्चे थे, वही चेतन अपनी पत्नी भारती को लेने जा रहा था, दोपहर 1 से 2 बजे वे लोग वाहन से निकले थे, लेकिन आसना के पास हुए हादसे में उसकी मौत हो गई।