जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई। भारी सुरक्षा के बीच राज्य से प्राप्त वैक्सीन के सुरक्षित रखाव हेतु जिला नोडल अधिकारी कोविड-19 टीकाकरण सुश्री आस्था राजपुत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विरेन्द्र ठाकुर के निगरानी में सुरक्षित जिला वैक्सीन भण्डार में रखा गया है। यहां पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में 03 स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जांवगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसपाल को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। 03 स्थानों पर टीकाकरण को लेकर जिला मुख्यालय से वैक्सीन भेजने के इंतजाम किए जा रहे हैं। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिले के आला अधिकारी भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। कहीं पर कोई दिक्कत न आए इसे लेकर पल-पल की नजर रखी जा रही है। इस दौरान जिले के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश घ्रुव, जिला कार्यक्रम प्रंबधक संदीप ताम्रकार, जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, जिला आर.एन.एन.सी.एच.ए सलाहाकार डॉ. गीतु हरित, प्रोजेक्ट ऑफिसर UNDP गौरीशंकरपति, युनेसफ सलाहाकार जयंत प्रधान, कोर्ल्डचैन मैनेंजर श्रीमती तुलसी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।