March 21, 2023
Uncategorized

कोरोना वेक्सीन के इंतजार की घड़ी हुई खत्म
कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया इस बीमारी का इलाज

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई। भारी सुरक्षा के बीच राज्य से प्राप्त वैक्सीन के सुरक्षित रखाव हेतु जिला नोडल अधिकारी कोविड-19 टीकाकरण सुश्री आस्था राजपुत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विरेन्द्र ठाकुर के निगरानी में सुरक्षित जिला वैक्सीन भण्डार में रखा गया है। यहां पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में 03 स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जांवगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसपाल को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। 03 स्थानों पर टीकाकरण को लेकर जिला मुख्यालय से वैक्सीन भेजने के इंतजाम किए जा रहे हैं। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिले के आला अधिकारी भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। कहीं पर कोई दिक्कत न आए इसे लेकर पल-पल की नजर रखी जा रही है। इस दौरान जिले के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश घ्रुव, जिला कार्यक्रम प्रंबधक संदीप ताम्रकार, जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, जिला आर.एन.एन.सी.एच.ए सलाहाकार डॉ. गीतु हरित, प्रोजेक्ट ऑफिसर UNDP गौरीशंकरपति, युनेसफ सलाहाकार जयंत प्रधान, कोर्ल्डचैन मैनेंजर श्रीमती तुलसी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रशासन ने दिया ट्रैक्टर ट्रैक्टर वितरण की इस योजना का नाम जय लय्योर जय कम्माई इस योजना के तहत आत्मसमर्पित माओवादियों को जीवन यापन के लिये दिया जा रहा स्वरोजगार

jia

पैलेस रोड निवासी युवक की शबरी नदी में डूबने से हुई मौत
दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के बाद नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबा

jia

तूफान का साया जिले में छाया,
धान खरीदी केंद्रों में हलचल बढ़ी

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!