जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर
बीजापुर:-बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी गुरुवार को एक दिवसीय क़ुटरु दौरे पर थे इस दौरान वे ग्राम पंचायत मंगापेटा में चल रहे टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम मुक़ाबला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे थे अंतिम मैच ग्राम बेदरे और क़ुटरु के मध्य खेला गया और बेदरे ने क़ुटरु को हरा कर ट्राफ़ी पर क़ब्ज़ा किया। ग्राम पंचायत मंगापेटा के ग्रामीणों के माँग के अनुरूप विधायक विक्रम शाह मंडावी ने मैदान का नाम जय चीकट राज क्रिकेट क्लब मंगापेटा रखा। उपस्थित खिलाड़ियों और नागरिकों को सम्बोधित करते हुए विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि खेल में हार और जीत खेल के दो महत्वपूर्ण हिस्से है जिसमें से एक जीतता है और एक हारता है हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि एक अच्छे और मेहनती खिलाड़ी का परिचय देते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
इस दौरान विक्रम शाह मंडावी के साथ ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क़ुटरु के अध्यक्ष शैलेश मंडावी, फरसेगढ़ के सरपंच उद्दे समैया एवं मंगापेटा के सरपंच श्रीमती नीमा सडमेक, ग्राम पंचायत क़ुटरु के सरपंच कुंवर सिंह मज्जी, जनपद सदस्य अर्चना वेलादी, बब्बू राठी के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।